नई दिल्ली, मई 30 -- एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 13 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 74.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा है और मजबूत नतीजों की वजह से सुजलॉन एनर्जी के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर 6 महीने की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को जून 2023 के बाद से सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल आया है। इस साल मई में अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 28 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 365% बढ़ा है सुजलॉन एनर्जी का मुनाफाचौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा सालाना आधार पर 365 पर्सेंट बढ़कर 1181 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को 254 करोड़ रुपये का कंसॉलिड...