नई दिल्ली, जून 19 -- Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार, 19 जून को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 5800 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 5732.90 रुपये था। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने पिछले बंद भाव से शेयर में 26% की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया है। मैक्वेरी ने ट्रेंट को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और प्रति शेयर Rs.7,200 का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर Rs.5,728 पर बंद हुआ था।क्या है डिटेल मैक्वेरी ने कहा कि ट्रेंट ने अपने विश्लेषकों की बैठक में कहा कि वह अगले दशक में 25% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से अपनी बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा है, जिसमें स्टोर विस्तार और लागत नियंत्रण पहल के साथ-साथ एडजेसेंट कैटेगरी में विस्तार ...