नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Multibagger Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में कई स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम बात कर रहे हैं फाइनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical Ltd) के शेयरों की। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 278.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। फाइनोटेक्स केमिकल के शेय की कीमत साल 2019 में Rs.26.95 प्रति शेयर थे, अब यह 931% बढ़कर वर्तमान प्राइस पर कारोबार कर रहे हैं। लंबी अवधि में स्टॉक ने 17841% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत Rs.1.55 प्रति शेयर से बढ़कर अपने मौजूदा स्तर तक पहुंच गया है। यानी कि अगर किसी ने पांच साल पहले स्टॉक में Rs.1 लाख का निवेश किया था और निवेश को बरकरार रखा था तो उसकी कीमत आज बढ़कर लगभग Rs.1.80 करोड़ हो गई होती।आशीष कचोलिया का भी है बड़ा दांव फाइनोटेक्स केमिक...