नई दिल्ली, जनवरी 12 -- सरकारी कंपनी आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर सोमवार को रॉकेट सा उड़ गए। आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 58.30 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर 14.90 पर्सेंट की तेजी के साथ 56.30 रुपये पर बंद हुए हैं। आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) के शेयरों में यह उछाल उन रिपोर्ट्स के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि बाजार नियामक संस्था सेबी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के IPO को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने पर विचार कर रहा है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड के मार्केट ब्लॉग में कही गई है। NSE में IFCI की हिस्सेदारीआईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) की अपनी सहायक कंपनी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 4.4 पर्सें...