नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1624.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने घोषणा की है कि उसने जापान की मित्सुबिशी हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के साथ एक नया लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइसिंग एग्रीमेंट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 73.47 मिलियन डॉलर (651 करोड़ रुपये) है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया था। मित्सुबिशी के साथ हुई डील के डीटेल्सइस डील के तहत आजाद इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग और स्टेशनरी एयरफॉइल्स की सप्लाई करेगी, जिनका इस्तेमाल एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजन्स में किया जाएगा। यह मित्सुबिशी हेवी इलेक्...