नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- स्मॉलकैप स्टॉक प्राइम फोकस लिमिटेड में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी है। प्राइम फोकस के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट उछलकर 173.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को भी 10 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली थी। प्राइम फोकस, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी है। यह आगामी रामायण मूवी के लिए प्राइमरी प्रॉडक्शन हाउसेज में से एक है। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का भी कंपनी पर दांव है। इसके अलावा, दिग्गज निवेशक रमेश दमानी, उत्पल सेठ और मधु केला के फंड ने भी शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए प्राइम फोकस के शेयर खरीदे हैं। रमेश दमानी ने खरीदे हैं 8 लाख शेयरस्टॉक एक्सचेंजों के डेटा के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी ने प्राइम फोकस लिमिटेड के 8 लाख शेयर खरीदे हैं। दमानी ने यह शेयर 142.55 रुपये के दाम पर ...