नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Vodafone Idea (Vi) Share: वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को जबरदस्त चर्चा में रहे। बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में शेयर 3% चढ़कर Rs.12.20 तक पहुंच गया, जो पिछले 15 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। दिसंबर 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 22% की तेजी दिखा चुका है। भारी वॉल्यूम के साथ आई इस तेजी के पीछे AGR बकाया को लेकर सरकार से राहत मिलने की उम्मीद सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। दोपहर 12:25 बजे यह शेयर Rs.12.10 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स हल्की गिरावट में था। NSE और BSE पर मिलाकर करीब 70 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी दिखाती है।क्या है डिटेल Vi का शेयर अब 18 सितंबर 2024 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है। खास बात यह है कि अगस्त 2025 में बने 52-वीक लो Rs.6.12 से यह स्टॉक करीब 99% उछल चुका है, या...