नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पेनी स्टॉक स्प्रेकिंग लिमिटेड रॉकेट बन गया है। स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट उछलकर 2.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को स्टॉक स्प्लिट (शेयरों का बंटवारा) की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार सुबह 50 पर्सेंट तक की गिरावट दिखा रहा था। असल में यह गिरावट नहीं है, बल्कि शेयरों के बंटवारे की वजह से शेयर प्राइस एडजस्टमेंट हुआ है। कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया है। यानी, स्प्रेकिंग लिमिटेड ने अपने शेयर को 2 टुकड़े में बांटा है। कंपनी ने बांटे हैं दनादन बोनस शेयरस्प्रेकिंग लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को पिछले कुछ समय में दनादन बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अप्रैल 2023 में अपने निवेशकों को 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 श...