नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- हाउसहोल्ड एप्लायंसेज इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर बुधवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 653.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस साल 12 मई के बाद से सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल आया है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बताया है कि उसके बोर्ड ने भारत और 5 पड़ोसी मार्केट्स में मॉर्फी रिचर्ड्स और संबंधित इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हासिल करने से जुड़े एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स, मॉर्फी रिचर्ड्स के ब्रांड राइट्स आयरलैंड की कंपनी ग्लेन इलेक्ट्रिक लिमिटेड से खरीद रही है। ग्लेन इलेक्ट्रिक लिमिटेड, ग्लेन डिम्प्लेक्स ग्रुप का हिस्सा है। 146 करोड़ रुपये में खरीद रही है ब्रांड राइट्सबजाज इलेक्ट्र...