नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- रेल स्टॉक राइट्स लिमिटेड में तूफानी तेजी आई है। नवरत्न कंपनी राइट्स के शेयर शुक्रवार को BSE में करीब 7 पर्सेंट चढ़कर 270.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने से आया है। रेल कंपनी राइट्स लिमिटेड को यह एक्सपोर्ट ऑर्डर दक्षिण अफ्रीका की कंपनी टैलिस लॉजिस्टिक्स से मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ओवरहॉल्ड इन-सर्विस स्पेशली डिजाइन्ड लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग के लिए मिला है। 18 मिलियन डॉलर है इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यूरेल कंपनी राइट्स लिमिटेड को मिले इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 18 मिलियन डॉलर है। इस ऑर्डर को 6-8 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि राइट्स लिमिटेड को दक्षिण अफ्रीका की टैलिस लॉजिस्टिक्स से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह कॉन्ट...