नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 321.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले पांच साल में 2600 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 88.10 रुपये है। रॉकेट मोटर बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी से हुई डीलकंपनी ने बताया है कि अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (ADIPL) की सहायक इकाई अपोलो स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ASTPL) ने अमेरिका की कंपनी डायनामिक इंजीनियरिंग एंड ड...