नई दिल्ली, जुलाई 21 -- स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वेंड्ट इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 12750.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीने में वेंड्ट इंडिया के शेयर 8306.65 रुपये से बढ़कर 12750 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18000 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8174.40 रुपये है। मुकुल अग्रवाल ने खरीदे हैं कंपनी के 50000 शेयरचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून तिमाही) के दौरान दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया में 2.50 पर्सेंट हिस्...