नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को BSE में 10 पर्सेंट उछलकर 34.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में हैं और अब उनमें तूफानी तेजी देखने को मिली है। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने तीन दिन का स्टेक सेल (हिस्सेदारी बेचना) पूरा कर लिया है। भाविश अग्रवाल ने 3 दिन में 324 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं और प्रमोटर की तरफ से पहले गिरवी रखे गए शेयर छुड़ा लिए हैं। क्या है डीटेलकंपनी ने कहा है, 'ओला इलेक्ट्रिक कन्फर्म करती है कि प्रमोटर ने अपनी पर्सनल शेयरहोल्डिंग के एक छोटे हिस्से का वन-टाइम और लिमिटेड मोनेटाइजेशन पूरा कर लिया है। यह ट्रांजैक्शन करीब 260 करोड़ रुपये के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह से चुकाने और...