नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Apollo Micro Systems: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में गुरुवार, 11 सितंबर को जोरदार बढ़त देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज BSE पर 4% तक चढ़ गए। शेयर ने दिन की शुरुआत Rs.287.30 पर की, जो पिछले बंद मूल्य Rs.282.85 से ऊपर था, और इंट्राडे हाई Rs.294 तक पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की सहायक कंपनी द्वारा अमेरिका स्थित फर्मों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर की है।क्या है डील अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी अपोलो स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (जो कि अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है) ने अमेरिका की डायनेमिक इंजीनियरिंग और डिजाइन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ...