नई दिल्ली, मई 29 -- Apollo Micro Systems Shares: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में गुरुवार, 29 मई को लगभग 10% की तेजी आई। कंपनी के शेयर 193.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक में एक सप्ताह में 30% की बढ़ोतरी हुई है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, बीते बुधवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने घोषणा की कि उसे 13.36 मिलियन डॉलर का निर्यात ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट एप्लीकेशन के लिए डिजाइन किए गए एडवांस्ड एवियोनिक्स सिस्टम का निर्माण शामिल है।कंपनी ने क्या कहा? हैदराबाद स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि बुनियादी ढांचा, परिवहन, एयरोस्पेस और रक्षा आदि में प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रद...