नई दिल्ली, मार्च 21 -- Mukesh ambani penny stocks: मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। इनमें से तीन ऐसी भी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 40 रुपये से कम है। ये तीन कंपनियां- आलोक इंडस्ट्रीज, डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड हैं। इन कंपनियों के शेयर की मामूली कीमत है और शुक्रवार को तीनों शेयर डिमांड में नजर आए।शेयर की कीमत हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 2 फीसदी बढ़कर 13.90 रुपये पर पहुंच गया। 4 मार्च 2025 को शेयर की कीमत 12.12 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। जुलाई 2024 में यह शेयर 25.66 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो 16.75 रुपये कीमत थी। यह शेयर 3 मार्च 2025 को 14.50 रुपये ...