मैनपुरी, जनवरी 14 -- नगर के क्रिश्चियन मैदान पर चतुर्थ स्व़ सुरेशचंद्र दीक्षित मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। बुधवार को खेले गए मैच में रॉकफोर्ट वीसीसी ने शिवांश वॉरियर्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। शिवांश वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। बल्लेबाज तुषार भारद्वाज ने शानदार 104 रनों की पारी खेली। शोएब ने 21 अैर पारस कश्यप ने 13 रन बनाए। रॉकफोर्ट वीसीसी के मुकुल यादव ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉकफोर्ट ने 17.5 ओवर में सात विकेट खोकर 175 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाज जय कुमार ने 58, प्रथम सलूजा ने 43 और राजेश राणा ने नाबाद 27 रन बनाए। शिवांश वॉरियर्स के शोएब ने दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस...