मुरादाबाद, फरवरी 24 -- हाईवे पर रॉंग साइड में वाहन ड्राइव करके जाम लगवाने वाले सात चालकों पर केस दर्ज किया है। इसमें दो पर मुकदमा कटघर और एक पाकबड़ा में दरोगा की ओर से लिखाया गया है। शुक्रवार रात इन वाहन चालकों के कारण ही भीषण जाम लगा था। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे कटघर थाना क्षेत्र में बाईपास से कुछ वाहन खराब हो गए थे। जिसके कारण जाम लग गया था। जाम के दौरान ही तमाम वाहन चालक हाईवे की दूसरी पटरी पर जाकर रॉंग साइड से गुजरने लगे थे। इससे जाम और भीषण हो गया था। खुद एसएसपी सतपाल अंतिल भी जाम खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया था जिन वाहनों के कारण जाम लगा रहै उन पर कार्रवाई करें। एसएसपी के निर्देश के बाद कटघर थाने के एसआई उस्मान अली की ओर से दो-अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। पहली एफआईआर में मैनाठेर निव...