मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मंगलवार की रात्रि 8.30 बजे बरला रजवाहे के पास कार की टक्कर लगने एवं कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां तक कि कांवड़ खंडित होने से आक्रोशित मुरादनगर गाजियाबाद के छह से अधिक कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार सवार की पिटाई की। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों ने कार में सवार तीन युवकों को कब्जे लेकर छपार पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि कार चालक तीनों युवक शराब के नशे में थे और रॉग साइड चल रहे थे। कांवड़ियों द्वारा कार चालकों के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। जानकारी के अनुसार बरला चौराहे से कार सवार तीन युवक बरला चौराहे पर बने फ्लाई ओवर के नीचे से गलत साइड चलकर पुरकाजी जा रहे थे। उस समय कांवड़ मार्ग पर का...