विकासनगर, जून 21 -- ऑपरेशन लगाम के तहत सहसपुर पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर रैश ड्राइविंग कर रहे छह लोगों के चालान किए। दो वाहनों को सीज किया गया है। इसके साथ ही अभियान के दौरान 25 लोगों के चालान किए गए। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव एक, मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर दो, रेस ड्राइविंग में छह, शीशे पर काली फिल्म पर एक, सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने पर चार, कोटपा ऐक्ट दो चालान किए गए। इस दौरान दो वाहनों को सीज किया गया और सात वाहनों के चालान कोर्ट को भेजे गए। एक वाहन के डीएल को निरस्त करने के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...