चमोली, जून 10 -- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन लगाम' के तहत पुलिस ने एक बाइक सीज कर Rs.11,500 का चालान चालान किया। कर्णप्रयाग बाजार में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या पल्सर मोटरसाइकिल का चालक मोहन सिंह, निवासी ग्राम छैमा सिलपत, आदिबद्री, थाना गैरसैण मुख्य बाजार में बिना हेलमेट के तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पाया गया, जो पैदल चलने वाले लोगों और अन्य वाहनों को गंभीर जोखिम पैदा कर रहा था। पुलिस टीम ने तत्काल तेजी व लापरवाही और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालक का 11,500 चालान कर वाहन को सीज कर दिया गया। ना पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन लगाम के तहत सड़कों, नदियों के किनारे, कॉलेज/हॉस्टल के आसपास वाहनों में बैठकर शराब पीने, हुड़दंग मचाने, लड़ाई-झगड़ा करने, रैश ड्राइविंग, अवैध हूटर, यातायात निय...