रामगढ़, फरवरी 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक सह वनभोज का आयोजन सोमवार को गिद्दी बसरिया साधु कुटिया में किया गया। बैठक में सीसीएल के विभिन्न परियोजना में विस्थापितों के हक अधिकार, नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार, सीएसआर, डीएमएफटी फंड, गैरमजरुआ भूमि पर नौकरी, वन पट्टा, रोड सेल में हिस्सेदारी और ठेका में प्राथमिकता के सवाल पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही रैविमो के संगठन मजबूती को लेकर रणनीति तैयार किया गया। बैठक की अध्यक्षता रैविमो के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू और संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने की। जबकि बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, बतौर विशिष्ठ अतिथि झामुमो के संजीव बेदिया उपस्थित थे। वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए रैविमो के गठन के बाद रैयत...