हाथरस, जुलाई 2 -- एक से 10 तक संचारी रोग 11 से 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान। मंगलवार को सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया अभियान का शुभारंभ। जिले की सभी सीएचसी पर भी ब्लॉक स्तरीय जागरुकता रैली निकाली गई। हाथरस। जिले में एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान का मंगलवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों को संचारी रोगों से जागरुक करने हेतु रैली निकाली गई। सीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित रामबाग इन्टर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज, पंजाबी मार्केट स्थित सेठ हरचरनदास गर्ल्स इन्टर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आशा व आंनबाड़ी ने भाग लिया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं संचारी रोगों से बचाव हेतु लिखे उपाय की तख्तियां लेकर चल रही थीं। रैली तालाब चौराह स्थित म...