बरेली, दिसम्बर 25 -- 25 दिसंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री की रैली के चलते बरेली रीजन के चारों डिपो से 290 बसें मंगलवार की रात को ही रवाना करा दी गईं। ऐसे में बुधवार को बस अड्डों पर बसों की कमी रही। यात्रियों को इंतजार के बाद बसें मिल सकीं। अब 26 दिसंबर तक बसों की कमी रहेगी। हालांकि परिवहन निगम प्रबंधन का दावा है, बसों की कमी नहीं है, जो बसें वर्कशाप में मेंटीनेंस के नाम से खड़ी होती थीं, उनको शत प्रतिशत चलाया जा रहा है। मेंटीनेंस कराक ऑनरोड करा दी जाती हैं। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है, 25 दिसंबर गुरुवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री जनसभा एवं रैली को संबोधित करेंगे। ऐसे में हरदोई, बालामऊ, पूरनपुर, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर आदि लखनऊ के आसपास जिलों से रैली में आने वाले दर्शकों एवं श्रोताओं को बसों से ...