संभल, अप्रैल 23 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बैटला के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गांव में रैली निकाली। ग्राम प्रधान तेज सिंह ने संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता के लिए रैली को विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षक नईमुद्दीन अली ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए हम लोगों को स्वच्छ पेयजल ही पीना चाहिए। घरों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। आसपास जल का जमाव न होने दें। मच्छर से बचाव के लिए पूरी बांह वाली कमीज और फुल पैंट पहनें, व्यक्तिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। एक अप्रैल से नए प्रवेश शुरू हो गए हैं अपने बच्चों का प्रवेश जल्द से जल्द कराएं। जिससे शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाएं समय पर मिल सकें। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से ...