बुलंदशहर, मई 19 -- खानपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतर्राज्यीय गिरोह के 12 बदमाश गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी खानपुर क्षेत्र में गालिबपुर रोड के सामने यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई नेताओं की रैली में जेब काटने की कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 16,700 रुपये, कार और सात चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार रात खानपुर पुलिस की एक टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान गालिबपुर रोड के सामने यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर डकैती की योजना बनाते हुए 12 आरोपियों को दबोच लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं। इस गिरोह द्वारा समाचार पत्र म...