मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वक्फ बचाओ संविधान बचाओ रैली में धराए गार्ड की बंदूक पुलिस ने जब्त कर ली है। गार्ड रमेश कुमार ने पुलिस को मोबाइल पर लाइसेंस की प्रति दिखाई है। इसके बाद उसे मुचलके पर नगर थाने की पुलिस ने मुक्त कर दिया है। साथ ही लाइसेंस की मूल कॉपी दिखने लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। उसके लाइसेंस की प्रति देने के बाद पुलिस शस्त्र दंडाधिकारी से इसकी जांच कराएगी। इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रमेश ने पुलिस को जो लाइसेंस दिखाया है वह नगालैंड के दीमापुर से बना है। उसकी इंट्री बिहार में नहीं है। पुलिस लाइसेंस का सत्यापन कराने के बाद ही बंदूक को रिलीज करेगी। यदि लाइसेंस फर्जी निकला तो गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...