फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- शिकोहाबाद। पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दोनों इकाई की छात्राओं ने प्रतिभागिता की। छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजनाधिकारी डॉ एमपी सिंह द्वारा दहेज प्रथा, छुआछूत, सती प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को आपदा में देश के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी। प्राचार्य प्रोफेसर विशाल पाठक ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली शंभू नगर, मेला वाला बाग, स्टेशन रोड होते हुए तहसील तिराहा पर पहुंची। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह एवं तहसीलदार कीर्ति चौधरी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता के उद्देश्यों को समझाया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी द्वित...