सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- डुमरियागंज। क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान के संबंध में कंपोजिट विद्यालय भारत भारी के प्रधानाध्यापक रामविलास यादव ने बताया कि स्कूल के स्टाफ सहित अभिभावकों की उपस्थिति में गांव के विभिन्न जगहों पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। बीईओ संजय कुमार ने बताया कि रैली के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सभी को प्रेरित करते हुए बच्चों का नामांकन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...