बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- रैली निकाल स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक शहर में एनएसीसी कैडेट्सों ने जगह-जगह सफाई अभियान भी चलाया नुक्कड़ नाटक और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश फोटो 26 शेखपुरा 02 - शहर में शुक्रवाल को निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार एनसीसी बटालियन के द्वारा शहर रामाधीन महाविद्यालय में स्वच्छता दिवस के अवसर पर विशेष अभियान चलाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने शहर के प्रमुख मार्गों पर जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में शामिल कैडेटों ने जगह-जगह पर सफाई अभियान चलाया तथा नारे और पोस्टरों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वच्छ वातावरण के ला...