बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक फोटो चेवाड़ा01- लहना गांव में निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल बच्चे । चेवाड़ा, निज संवाददाता । एसबीआई के सहयोग से चल रहे जन जागरण केंद्र द्वारा चेवाड़ा के लहना में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया I उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लहना के बच्चों, शिक्षिकों, जीविका दीदियों, स्वच्छताकर्मियों एवं ग्रामीणों द्वारा गांव में स्वच्छता रैली निकाली गयी I लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी I गांव के विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई करायी गयी। साथ ही गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। मेडिकल टीम द्वारा लोगों को दवाई से बचने के उपाय में स्वच्छता को अपनाने को कहा गया। ताकि, उन्हें बीमारियां कम हो सके I जन जागरण केंद्र द्वारा प्रखंड ...