सहारनपुर, जुलाई 13 -- नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो जागरूकता रैली का आयोजन कर गोष्ठी का आयोजन किया। विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्रधानाध्यापक हकीमुद्दीन ने आह्वान किया कि अपने आसपास यदि कोई 6 से 14 वर्ष का बच्चा है तो उसका किसी भी विद्यालय में प्रवेश दिलाएं और निरक्षरता को मिटाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरक्षरता को जड़ से मिटाना है और प्रतिदिन विद्यालय जाना है। गोष्ठी से पूर्व विद्यालय से शुरू हुई रैली गांव के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान बच्चों द्वारा आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, सब पढ़े सब बढ़े, हम सब ने ठाना है निरक्षरता को मिटाना है। घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारे लगाते हुए...