सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के दुल्हा दरम्यानी गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बीईओ रामू प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान बीईओ ने सभी अध्यापकों से कहा कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रेरित करें। बच्चें हैं तभी विद्यालय है। उस विद्यालय में शिक्षा, तभी शिक्षक की पहचान हैं। रैली में बच्चों का नामांकन व संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान राम सेवक, राम बेलास, अभिमन्यु गुप्ता, कालीचरण चौधरी, शिखा सचान, राम बहादुर गुप्ता, विभा यादव आदि शिक्षक मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...