रिषिकेष, अक्टूबर 29 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को रानीपोखरी पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली आयोजित की, जिसके जरिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई और नशे से दूर रहने को जागरूक किया। बुधवार को थाना रानीपोखरी में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट, थाना स्टाफ एवं स्थानीय लोगों ने शिरकत की। रैली की अगुवाई थाना प्रभारी विकेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं नशा मुक्त देवभूमि का संकल्प सुदृढ़ करना है। रैली थाना रानीपोखरी परिसर से होते हुए घमंडपुर रोड, दोनाली क्षेत्र तक निकल गई। जिसमें नशा छोड़ो जीवन जोड़ो सहित अन्य जागरूकता वाले नारे लगाए ...