रिषिकेष, अगस्त 3 -- एम्स ऋषिकेश में रविवार को भारतीय अंगदान दिवस की 15वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान रैली निकाल कर क्षेत्रवासियों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया। एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति के अंगदान करने से जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। एम्स ऋषिकेश में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की ओर से आयोजित अंगदान जागरूकता रैली का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अंगदान के जरिए कई जरूरतमंदों को विशेष अंग प्राप्त हो पाते हैं और उन्हें एक नया जीवन मिल जाता है। क्लब अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि जैसे-जैसे बीमारियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे चिकित्सा विज्ञान में भी नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति के शरीर का कोई अंग खराब हो जाए और ब्रेन डेथ की स्थिति में...