दरभंगा, दिसम्बर 8 -- दरभंगा। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता के लिए इनर व्हील क्लब, दरभंगा की ओर से शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नीतू मेहता के स्वागत भाषण से हुई। पूर्व मंत्री सह विधायक संजय सरावगी एवं मधुबाला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य अतिथि विधायक श्री सरावगी ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। विधायक ने उन्हें प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इनर व्हील क्लब, दरभंगा की अध्यक्ष डॉ. उषा झा ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य ...