मिर्जापुर, फरवरी 13 -- मिर्जापुर। केबी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से गुरुवार को महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए नगगर के सबरी स्थित मलिन बस्ती में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह कराया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने नारों और स्लोगनों मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश, अबला नहीं है बिल्कुल नारी संघर्ष रहेंगे हमारे जारी, महिलाओं को दो इतना मान की बढ़े हमारे देश की शान,फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इस दौरान पीयूष कमल द्विवेदी, प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी, डॉ. अशोक पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी सत्यकेतु शुक्ल ने रैली का निर्देशन किया।...