गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन सोमवार को जोरबाद में चेतना विकास एवं जन-जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों से होकर रैली निकाली और ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की महत्ता से अवगत कराया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेटियां किसी भी परिवार की शान और समाज की पहचान होती हैं। यदि बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी और उन्हें शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तो सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बेटियां आत्मनिर्भर बन सकत...