कौशाम्बी, जुलाई 3 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे नामांकन पखवारा अंतर्गत गुरुवार को नगर पंचायत सिराथू के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के बच्चों, अध्यापकों ने नगर अध्यक्ष की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर पंचायत में रहने वाले लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने का संदेश दिया गया। एक से 15 जुलाई तक नामांकन पखवारा एवं स्कूल चलो अभियान बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। इसको जन आंदोलन देने की दिशा में गुरुवार को नगर पंचायत सिराथू के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कस्बे के हौलीपर मोहल्ले से निकलकर नगर की गलियों में पहुंचते हुए संदेश दिया। इस दौरान शिक्षक...