लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- बीआरसी से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी व खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विधायक प्रतिनिधि ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएं और नियमित स्कूल भेजें। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली में बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने बड़ों से अपील की कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजे हैं। रैली में बच्चों ने कहा कि हम आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जायेंगे। बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। रैली धौरहरा कस्बे की विभिन्न सड़कों से होकर निकली। रैली में शामिल बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय, शिक्षक नरेन्द्र तिवारी, रजोले प्रसाद, जुबेर खान, मुकेश, रामलखन, नूरुल हसन, रानी निगम, कंचन देवी, सन्त कुमार, योगेन्द्र मिश्रा, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग ...