पाकुड़, जून 24 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया के छात्राओं ने मंगलवार को नशे के विरुद्ध पाकुड़िया बाजार में साईकिल जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापिका सुजोला मुर्मू के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली पाकुड़िया बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय वापस पहुंची। रैली के दौरान छात्राओं ने नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार, मद्य निषेध हितकारी है बिटिया की बात प्यारी है, अपनी बिटिया करे पुकार पापा मदिरा है बेकार, शराब छोड़ा मिली खुशी मुन्ना मुन्नी दोनों खुशी सहित अन्य नारे लगाकर नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान रैली में शामिल शिक्षकों ने बताया कि नशा विनाश का कारण है। नशा असमय मौत का कारण है, खैनी, बीड़ी,सिगरेट, शराब का सेवन से स्वास्थ्य खराब होता है, गंभीर जानलेवा बीमारी मौत...