रिषिकेष, जनवरी 25 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सोनल अव्वल रहीं। रविवार को राइंका छिद्दरवाला में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश शर्मा ने कहा कि मताधिकार सभी के लिए जरूरी है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र एवं छात्राएं एवं अन्य बालक बालिकाएं ऑनलाइन एवं बीएलओ के माध्यम से अपने निर्वाचन पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मताधिकार जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। स्वयंसेवियों ने मतदान के लिए एक शपथ ली। वहीं विद्यालय में मतदान दिवस के उपलक्य में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोज...