संभल, नवम्बर 23 -- एनकेबीएमजी कालेज में शनिवार को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा नशे व तम्बाकू के खिलाफ जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। रैली में पोस्ट के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। रैली का शुभारम्भ प्राचार्या डा. अलका अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कालेज से शुरु होकर शहर के अन्य के विभिन्न से होती हुई कालेज में आकर समाप्त हुई। इस रैली में छात्राओं ने अपने नारे और पोस्टर के माध्यम से समाज में नशे और तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को सचेत किया । इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी को नशा मुक्ति के इस अभियान में मदद करने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस रैली का उद्‌देश्य विशेष रूप से ...