देवरिया, नवम्बर 27 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत निगम की ओर से बुधवार को महुआडीह कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। विद्युत कर्मियों ने रैली के माध्यम से लोगों को बिजली बिल राहत योजना के बारे में जागरूक किया। बुधवार की दोपहर में बैतालपुर उपखंड अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों ने महुआडीह कस्बे से लेकर सेखौना गांव तक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान क्षेत्र के लीलापुर, मठिया और परसौना गांव में पंपलेट वितरित कर बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण कराने को अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से लागू हो रही है। प्रथम चरण एक से 31 दिसंबर तक, द्वितीय चरण एक से 31 जनवरी और तृतीय चरण एक से 28 फरवरी तक चलेगा। तीनों चरणों में ब्याज शत-प्रतिशत माफ रहेगा और जिन उपभोक्ताओं ने कभी बिल जमा नहीं किया है, उन्...