रिषिकेष, सितम्बर 12 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट के कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को आत्महत्या के रोकथाम और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को बुल्लावाला में हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से रैली निकाली। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान परविंदर बाउ ने किया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं ने साबित कर दिया कि समाज बदलने की ताकत उनके हाथों में है। नशा हमारी जड़ों को खोखला कर रहा है और आत्महत्या परिवारों को तोड़ रही है। अगर हम सब एकजुट हों तो नशे और आत्महत्या जैसी बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकना मुश्किल नहीं। यह मुहिम बुल्लावाला ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए नई प्रेरणा बनेगी। हिमालयन इंस्टीट्यूट के नर्सिंग अधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक जागरूकता अभियान ...