बिजनौर, सितम्बर 25 -- सफाई कर्मियों ने रैली निकालकर स्वच्छता का सन्देश देकर लोगों को जागरूक किया। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत यहां कार्यरत सफाई कर्मी बुधवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। उपस्थित सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। कूड़ा करकट तथा गन्दगी से संक्रामक रोगों की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है। नियमित तौर पर सफाई करके संक्रामक रोगों से आसानी बचाव किया जा सकता है। इसके बाद सफाई तथा पालिका कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पालिका कार्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार सहित नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वापस वहीं पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल कर्मचारी स्वछता सम्बन्धी नारे लगाते हुए स्वच्छत...