गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जागरूकता रैली निकाली गई। यह आयोजन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी व मेडिसिन विभाग ने मिलकर किया। इसमें मेडिकल कॉलेज के स्टेट रेफरेंस लैब, मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर और नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के कर्मचारी व चिकित्सक भी शामिल हुए। माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत संक्रमित मरीजों की मुफ्त में जांच और फ्री में दवाई दी जाती है। रैली को प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अजहर अली खान, सहायक प्रोफेसर डॉ. बेचन प्रसाद, डॉ. शाश्वत, विवेक गौड़, ज्योति कुमार, शैलेश च...