चंदौली, फरवरी 25 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत सोमवार को लैंगिक समानता जन-जागरूकता अभियान के दौरान रैली निकाली गई। रैली का आयोजन धानापुर के चयनित वार्ड संख्या 12 मलिन बस्ती में किया गया। स्वयं सेवकों ने रैली के माध्यम से बस्ती तथा कस्बा के लोगों को लैंगिक समानता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को बताया लड़के और लड़कियों को सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक क्षेत्रों में समान अवसर दिलाने के लिए हम सभी को लैंगिक असमानता की कुरीति को खत्म करने के लिए एकजुट होना चाहिए। स्वयं सेवकों ने दफ्तियों पर महिला पुरुष से नहीं है कम, महिला हर काम करने में है सक्षम,लड़का लड़की एक समान, दोनों का करो सम्मान, म...