आगरा, सितम्बर 22 -- 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को वार्ड 99 पीपलमंडी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। पार्षद रवि बिहारी माथुर के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान की शुरुआत मुन्नालाल पेठा वाले की दुकान से कर कालामहल चौराहा तक सफाई की गई। अभियान में लगभग 200 नागरिकों ने भागीदारी कर सफाई कर आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी नागरिकों को शपथ दिलाई गई और यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की पहचान है। कार्यक्रम में रवि बिहारी माथुर और राकेश जैन ने लोगों से अपील की कि अपने घर और दुकान के आस-पास गंदगी न फैलाएं, कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें और प्लास्टिक का उपयोग कम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...