बिजनौर, जनवरी 22 -- नगीना। एमएम इंटर कॉलेज नगीना में स्वयंसेवक सेविकाओं को प्रार्थना स्थल पर एकत्रित किया गया। जिसमें छठे दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार सिंह गौतम एवं शहजाद अहमद ने किया। आज के विषय सड़क यातायात सुरक्षा जानकारी के अंतर्गत उप निरीक्षक सोहन सिंह पुंडीर ने अपनी टीम के साथ नगीना के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली का नेतृत्व किया। तथा प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया तथा उप निरीक्षक ने सेवक -सेविकाओं को सड़क सुरक्षा के संबंध विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन शहजाद अहमद ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक सोमदेव सिंह, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, सहायक पूनम रानी, अमरजीत, अश्वनी आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...